Chandra Grahan 2021 Timing in India: The second and last lunar eclipse of the year is going to take place on Friday, November 19. This will be a partial lunar eclipse which will be visible from the states of Arunachal Pradesh and Assam in Northeast India. The first lunar eclipse of this year was seen on 26 May 2021. It was called the Super Flower Blood Moon. According to astronomers, the partial lunar eclipse on 19th will be visible from select parts like East Africa, Western Europe, North America, South America, Asia, Australia, Atlantic Ocean and Pacific Ocean. At the same time, according to the US space agency NASA, within the 21st century the world will see about 228 lunar eclipses. In this way, there will be about three lunar eclipses every year.
Chandra Grahan 2021 Timing in India: साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 19 नवंबर को लगने जा रहा है. ये एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा जो पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश और असम राज्यों से देखा जा सकेगा. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को देखा गया था. इसे सुपर फ्लावर ब्लड मून कहा गया था. खगोलविदों की मानें तो 19 तारीख को लगने वाला आंशिक चंद्र ग्रहण पूर्वी अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर जैसे कुछ चुनिंदा हिस्सों से देखा जा सकेगा. वहीं, अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के मुताबिक, 21वीं सदी के अंदर दुनिया करीब 228 चंद्र ग्रहण देखेगी. इस तरह हर साल लगभग तीन चंद्र ग्रहण होंगे. इस बार भारत में चंद्र ग्रहण उपछाया की तरह ही दिखेगा. इस वजह से सूतक काल मान्य नहीं होगा, यही वजह है कि इस चंद्र ग्रहण में देश के मंदिरों के कपाट भी बंद नहीं किए जाएंगे और शुभ कार्यों पर भी रोक नहीं होगी.
#ChandraGrahan2021